वायरस एक ऐसा लिखा गया प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के बूट से अपने को जोड़ लेता है और कंप्यूटर जितनी भी बार बूट होगा वायरस उतना ही ज्यादा फैलता है. ये आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में यदि एक बार ENTER कर गया तो डिस्क की गति को धीमा कर देता है और प्रोग्राम को चलाने में बहुत ही जायदा टाइम लेता है
वायरस जब सक्रिय होता है तो कंप्यूटर मेमोरी को अपने साथ जोड़ लेता है और फैलने लगता है.
- Virus का पूरा नाम है - Vital Information Resources
Under Siege
कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए वायरस को समझना बहुत जरूरी हो जाता है तो आज कि इस पोस्ट में हम Computer Virus के बारे में डिटेल्स के अंदर चर्चा करने वाले है कि ये कितने प्रकार का है और इससे बचने के लिए क्या क्या उपाए है.
What is Computer Virus Definition
ये प्रोग्राम हमारी जानकारी के बिना ही कंप्यूटर में enter हो जाते है और सिस्टम को इस तरीके से खराब करते है जिन्हें ठीक कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. जैसा कि आपको पता है कि कंप्यूटर बहुत सारे सॉफ्टवेर प्रोग्राम्स के द्वारा ही चलता है बिना सॉफ्टवेर प्रोग्राम के ये एक्सेस नही कर सकता .
कई प्रोग्राम ऐसे होते है जो कंप्यूटर को सही तरह से काम करने के लिए बनाये जाते है और कई ऐसे होते है कंप्यूटर को खराब करने के लिए बनाये जाते है.
जैसा कि आपको ये भी पता है कि कंप्यूटर को बनाने वाला भी इन्सान ही है और उसमे प्रोग्राम्स को भी इन्सान ने ही बनाया है.
ऐसे ही वायरस भी एक प्रोग्राम है जिसे इन्सान द्वारा ही बनाया गया है ये अपने आप कभी भी नही बनते. इसे भी जानबूझकर बनाया जाता है ताकि कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर सके.
Related Posts
About author

Posted by : Bhushan Kumar
I'm the founder of Bloggerkey and BestmeDeal. Blogger Key helps us to Learn Blogging, SEO, Digital Marketing, Affiliate Marketing, Word