Signal vs WhatsApp vs Telegram इस पोस्ट को पढ़कर आपको समझ आएगा कि आपके इन तीनो में से कौन ऐप बेहतर है। जब से WhatsApp ने अपनी गोपनीयता नीति बदली है तब से लोग इसके दूसरे विकल्प के रूप में Signal messenger को देख रहे है और Signal app के ट्विटर के अधिकारिक पेज के अनुसार ये भारत में नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है।
यहा पर तीनो ऐप की तुलना की गयी है जिसे पढ़कर आप खुद कहेंगे Signal messenger ही व्हात्सप्प का बेहतर विकल्प है नीचे कुछ फीचर को समझाया है जो आपके निजता की अधिकार की सुरक्षा के लिए जरुरी है