Realme हालांकि एक चीनी हैं, लेकिन कंपनी का शुरुआत 2010 में हुआ था, लेकिन उस समय के लिए realme ओप्पो का सबब्रांड था. Realme का मालिक का नाम स्काई ली हैं। स्काई ली ने 30 जुलाई 2018 को ओप्पो को इस्तीफा दे दिया और स्काई ली चाहते थे, वो अपना खुद का realme कंपनी को चलाये. स्काई ली ग्लोबल मालिक हैं और Madhav Sheth इंडिया के मालिक हैं. हालांकि ये चीन की कंपनी हैं, लेकिन इंडिया में मेड इन इंडिया का मोहर लग के आता हैं।
Realme किस देश की कंपनी हैं और इससे सभी जरूरी सावालों के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी है जो आपको बहुत पसंद आएगा.