Millennium Prize Problems आखिर क्यों होता हैं फोर टू का वन? दोस्तों, राम लखन मूवी का वह गाना तो सबको याद ही होगा, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर गाता हैं वन टू का फोर, फोर टू का वन, लेकिन क्या आपने कभी इसी टाइटल से जुडी एक गणित की समस्या या सवाल के बारें में जाना हैं जिसका हल अभी तक कोई भी नहीं बता पाया हैं कि फोर टू वन ही क्यों होता हैं?
सन 2000 में बोस्टन के समीप स्थित Clay Mathematics Institute ने गणित के सात ऐसे महत्वपूर्ण सवालों की सूची जारी की थी, जो अब तक हल नहीं किये जा सके हैं इन्हें गणित की दुनिया के सात अजूबो के नाम से भी जाना जाता हैं, इसके साथ ही Institute ने इसमें से किसी भी सवाल को हल करने वाले व्यक्ति को 10 लाख US Dollar (6 करोड़ 50 लाख 85 हज़ार) का इनाम देने का भी ऐलान किया था।