Deepawali 2020 Kab Hai: भारत में नवरात्रि के बाद और भी बहुत सारे त्योहारों की शुरुआत हो जाती है दशहरा त्योहार 25 तारीख को मनाया जायेगा और उसके बाद दीपावली और फिर छठ पूजा। भारत में हिंदी पंचांग के अनुसार हम त्योहारों को मनाते हैं तो इसके अनुसार Deepawali या diwali कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है। इस त्यौहार में हम ऐश्वर्य की माता लक्ष्मी एवं भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना श्रद्धा पूर्वक करते हैं। वैसे इस वर्ष मलमास लगने के कारण दीपावली थोड़ा लेट से पड़ रहा है जिसके वजह से हमारे बीच इस त्यौहार को लेकर तारीख के विषय में भ्रम है