अगर आप व्यवसाय में कदम रखने जा रहे हैं तो आपको यह प्लान करना पड़ेगा कि व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआत में कितने रूपयों की जरूरत होगी और निरंतर रूप से व्यवसाय को चलाने के लिए कितने रूपयों की जरूरत होगी? आपका व्यवसाय कितने समय बात लाभ देना शुरू कर देगा? अपने रूपयों की जरूरतों को इस प्रकार विभाजित करके आप Financial Management कर सकते हैं।
ज्यादातर छोटे business man अपने personal finance से जुड़े मसलो को अनदेखा करते हैं जोकि कुछ समय बाद काफी risky साबित होता हैं, उनका ज्यादा ध्यान business से जुड़े वितीय मसलो पर होता हैं वे मानकर चलते हैं की business अच्छा चलेगा तो उनकी personal responsibilities अपने-आप पूरी हो जाएगी। ऐसे में वे business के जोखिम से जुड़े पहलुओ को भी नज़रअंदाज करते हैं।