आज के आर्टिकल हम बात करेंगे कि bitcoin क्या है, कैसे use करते है और कहाँ से खरीदते है. ये सब कुछ जानने के लिए आप पोस्ट को last तक जरुर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट को पढने के बाद अपने मन में जो भी bitcoin के रिलेटेड सवाल है वो दूर हो जायेंगे.
आज के टाइम bitcoin दिन व दिन पोपुलर होता जा रहा है. पिछले कुछ टाइम पहले की बात करे तो bitcoin की कीमत बहुत ही कम थी लेकिन आज bitcoin की value बहुत ज्यादा बढ़ गयी है.
सभी इसे खरीदना चाहते है लेकिन उनको ये नही पता कि इसे कहाँ से खरीदना है. but आपको चिंता करने की जरूरत नही है मैंने इस पोस्ट में सब कुछ बताया है कि इसे कैसे प्रयोग करते है और कहाँ से खरीदते है.
साथ ही साथ ये भी जानेंगे कि bitcoin india में legal है या नही. एक bitcoin की कीमत कितनी है
आजकल इन्टरनेट पर पैसे कमाना मुश्किल भी नही है. इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके हो गये है जिनकी मदद से आप इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है. उनी तरीको में एक है bitcoin जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है.
अभी हम जानते है कि आखिर में bitcoin है क्या
What is Bitcoin in Hindi ( Bitcoin क्या है)
Bitcoin एक virtual और क्रिप्टो करेंसी है जैसे बाकि के currencies`होते है रुपया, doller, यूरो इत्यादि. ठीक वैसे ही Bitcoin भी एक डिजिटल करेंसी है जिसे न तो देखा जा सकता है और न ही इसे छुआ जा सकता है.
इस करेंसी को आप इन्टरनेट पर kisi वॉलेट के रूप में सेव करते है और जरूरत पढने पर इसे इस्तेमाल कर सकते है. इसी कीमत की बात करे तो हमेशा इसकी कीमत घटती बढती रहती है.
Bitcoin in Meaning
Bitcoin एक decentralized करेंसी है जिस पर न तो kisi संस्था और न ही किसी गवर्नमेंट का अधिकार है. means इसका कोई मालिक नही है. ये एक ओपन सोर्स करेंसी है जिसका अविष्कार संतोषी नाकामोटो ने 2009 में किया था.