क्या आप एक Blog Start करना चाहते हैं? लेकिन आप को सिर्फ यह समझ में नहीं आ रहा कि मैं किस Blogging Niche के साथ अपना Blog Start करूं? क्योंकि पहली बार किसी के लिए भी Blogging Start करने से पहले यह सबसे ज्यादा दिमाग पर जोर डालने वाला विषय होता हैं।
और अगर आपको अपने Blog Niche Idea की थोड़ी बहुत जानकारी भी हैं तो यह सवाल बार-बार Mind में Click होता होगा कि यह Blogging Niche वास्तव में सही से Work करेगा भी या नही? हैं ना!
ऐसा बिल्कुल न सोचे कि Mera Blog Nich Kya Hona Chahiye? इसको लेकर आप केवल अकेले ही परेशान हैं ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले लगभग हर एक ब्लॉगर अपने Blog Subject को लेकर काफी Hard Work करता हैं।
आपके Mind में भी ऐसे बहुत सारे Blogging Niche ideas आते होंगे लेकिन किसी एक को लेकर ब्लॉगिंग की शुरुआत करना यह सबसे मुश्किल कार्य है। आपके इसी कठिन काम को आसान बनाने के लिए मैंने Blog Niche Select करने से सम्बंधित यह Detailed Article लिखा है।
चाहें आप को अभी अपने Blogging Subject को लेकर कोई भी आइडिया न हो लेकिन आप Blogging के Field में आना चाहते हैं तो बिल्कुल भी टेंशन न ले क्योंकि इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने Blog के लिए एक Niche को Decide कर चुकें होंगे या फिर आपको इतना तो आइडिया हो ही जाएगा कि मैं इस Blog Niche को लेकर अपना Blog Start कर सकता हूं।
तो अगर आप इस बात को लेकर Serious हो कि मुझे भी ब्लॉगिंग करनी हैं तो यह आर्टिकल आपके आने वाले ब्लॉगिंग सफर के लिए बहुत ही जरूरी हैं।